सोशल एक्टिविस्ट स्वामी अग्निवेश का निधन, स्वामी इस TV शो का हिस्सा भी यह चुके हैं
Swami Agnivesh Death News : सामाजिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी रखने वाले स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार शाम निधन हो गया। उन्होंने 6:55 पर अंतिम सांस ली। स्वामी जी की मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बॉयलरी साइंसेज में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हुआ है।
हाइलाइट्स:
- स्वामी अग्निवेश हरियाणा के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं
- 82 वर्ष में उनका निधन हुआ
- स्वामी अग्निवेश आर्यसमाज के प्रमुख चेहरे थे
- स्वामी जी ने सामाजिक मुद्दे पर हमेशा बेबाकी से राय रखी है
- लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था
1977 में स्वामी अग्निवेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी
21 सितंबर 1939 को जन्में स्वामी अग्निवेश ने 1970 में आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई। 1977 में उन्होंने हरियाणा विधानसभा जीत हासिल की वे हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं। स्वामी अग्निवेश 2011 में स्वामी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोध आंदोलन में भी शामिल रहे थे, लेकिन फिर वे इस आंदोलन से दूर चले गए थे।
Bigg Boss सीजन 5 में भी नजर आए थे स्वामी
सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किए जाने वाला लोकप्रिय शो Bigg Boss सीजन 5 जो साल 2011 में आया था। स्वामी अग्निवेश उसमें बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, लेकिन 3 दिन बाद वह शो से निकल गए थे।