विवेक ओबेरॉय जल्द ला रहे हैं हॉरर थ्रिलर फिल्म
एक्टर विवेक ओबेरॉय गुटबाजी जैसे मुद्दे पर आवाज उठाते नजर आए हैं। लेकिन इन दिनों विवेक ओबेरॉय निर्माता के रूप में खूब सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं।
दरअसल विवेक ओबेरॉय मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‛इति’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्मे में वो एक्टर नहीं बल्कि निर्माता बनकर लोगों के सामने आ रहे हैं।
इसके साथ हाल ही में विवेक ने एक हॉरर थ्रिलर फिल्म ‛रोजी-द सैफ्रॉन चैप्टर’ की घोषणा की है। विशाल मिश्रा फिल्म का निर्देशन करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी गुरुग्राम के सैफ्रॉन बीपीओ में काम कर रही लड़की रोजी के ईद-गिर्द है।
विवेक फिल्म का निर्माण अपने होम प्रोडक्शन ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत मंदिरा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर करेंगे।
एक्टर ने बताया कि वो इस फिल्म के माध्यम से नए टैलेंटेड कलाकारों को मौका देना चाहते हैं। इन फिल्म से वो लोगों का नजरिया बदलने की कोशिश करेंगे। आगे विवेक कहते हैं कि इस फिल्म के लिए फ्रेंचाइजी की तलाश है, हम जल्द ही नए कलाकारों को लॉन्च करेंगे।
वहीं हिंदी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि विवेक ओबेरॉय की इति फिल्म में लिजेंड राजेश रोशन म्यूजिक देंगे। यह फिल्म को विशाल मिश्रा के निर्देशन में बन रही है।
https://t.co/hXib829ChG
एक्टर विवेक ओबेरॉय इससे पहले साल 2019 में हिंदी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मुख्य किरदार में नजर आए थे