Chhattisgarh

मल्टिप्लेक्स के लिए जारी किए सरकार ने दिशा निर्देश, इंटरवेल के दौरान दिखाया जाएगा Covid-19 जागरूकता वीडियो

unlock 5


 

कोरोना संकट के बीच में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है। वहीं 15 अक्टूबर से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स भी खुलने जा रहे हैं। केंद्रीय सूचना और प्राधिकरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर से सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और थिएटर खुल जाएंगे। 

 

 

Unlock 5 guidelines

 

 

उन्होंने आगे बताया कि सिनेमाहॉल में 60 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। यानी कि 200 लोगों के बैठने की सीट पर 100 लोगों को ही बैठने की इजाजत दी जाएगी साथ ही वैकल्पिक सीटें भी खाली रखी जाएगी।

 

 

 

 

दर्शकों के बीच पर्याप्त दूरी होगी। दो शोज के बीच के टाइमिंग पर स्पेस दिया जाएगा। सिनेमाहॉल को प्रत्येक शो के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्राधिकरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने आगे बताया कि इंटरवेल के दौरान कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करने वाली 1 मिनट की फिल्म दिखाना भी जरूरी होगा। साथ ही सिंगल स्क्रीन बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोली जाएंगी। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। सिनेमाहॉल के अंदर सिर्फ पैक्ड फ़ूड हो मिलेगा। इंटरवेल के दौरान दर्शकों को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: