Sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से शुरु, जानिए प्लेइंग 11…

कप्तान रोहित का पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में उपकप्तान राहुल और शुभमन गिल के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से शुरू हो रहा है। नागपुर में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम का चयन करना कप्तान रोहित और कोच राहुल के लिए आसान नहीं होगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है। कप्तान रोहित का पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में उपकप्तान राहुल और शुभमन गिल के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

पिछली सीरीज में गिल और राहुल ने ही पारी की शुरुआत की थी। जहां गिल शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं, कप्तान राहुल को भी टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसे में रोहित और राहुल के पारी की शुरुआत करने की संभावना अधिक है, जबकि गिल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

तुर्किये और सीरिया में भूकंप ने अब तक आठ हजार लोगों की मौत, मौतों का सिलसिला जारी…

बात करें पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को चुना गया है।

जबकि, ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड को रखा गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: