ChhattisgarhDelhiMadhya PradeshUttar Pradesh

कोरोना वायरस: आयुष्‍मान कार्ड धारकों का मुफ्त होगा कोरोना इलाज

द इंडिया राइज
कोरोना वायरस की जांच को लेकर सरकार ने बड़ा एलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि 50 करोड़ लोगों की जांच और इलाज आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
ayushman
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ’50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर नागरिक आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त कोरोना जांच और उपचार के लिए पात्र होंगे। निजी अस्पतालों में परीक्षण और नामित अस्पतालों में उपचार अब भारत भर में आयुष्मान लाभार्थियों के लिए मुफ्त किया गया है।’

सरकार के इस आदेश के बाद कोरोना की जांच और इलाज के लिए निजी अस्पतालों की संख्या भी बढ़ सकती है। निजी क्षेत्र की भागीदारी होने के कारण कोविड-19 रोगियों की देखभाल में वृद्धि होगी।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस सहित कई निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता कंपनियों के उठाए कदमों की वजह से सरकार ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रदान की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: