TrendingUttar Pradesh

G20 Summit: बनारस के घाटों में दिखेगा शिव स्वरूप का दर्शन

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शहर में तैयारी तेज हो गई है। सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही चौराहों को सजाने और शहर में सौंदर्यीकरण

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी में होने वाला जी-20 सम्मेलन भी काशीपुराधिपति को समर्पित होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बनारस के गंगा घाटों तक कण-कण में शिव के विविध स्वरूपों के दर्शन शिवत्व का अहसास कराएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले पर्यटकों को शिव की नगरी की भव्यता का अहसास खुद ब खुद हो जाएगा। एयरपोर्ट पर शिवलिंग के आकार की खास पेंटिंग तैयार कराई जा रही है जो देश की सबसे बड़ी पेंटिंग होगी। एयरपोर्ट पर बनने वाली पेंटिंग में शिवलिंग कांच का होगा जिसमें लोग खुद को निहार भी सकेंगे।

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शहर में तैयारी तेज हो गई है। सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही चौराहों को सजाने और शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने विदेशी मेहमान सबसे पहले एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां पहुंचते ही उन्हें शिव की नगरी में होने का एहसास हो इसके लिए एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर पर शिवलिंग की पेंटिंग कराई जा रही है।

छत्तीसगढ़: CM भूपेश का एलान- फ्री मिलेगा चावल, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता

पेंटिंग बना रहे बीएचयू दृश्य कला संकाय के प्रो. सुरेश के नायर का कहना है कि शिवलिंग के आकार की ये देश की सबसे बड़ी म्यूरल पेंटिंग है। इसका आकार 20 गुणे 30 फीट का है। उन्होंने वाघा बार्डर पर भी ऐसा ही म्यूरल बनाया है। उनके काम को देखकर एयरपोर्ट निदेशक ने पेंटिंग बनाने का आमंत्रण दिया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: