Uttar Pradesh

पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से जारी रहेगी युवाओं की भर्ती : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तेजी से आगे बढ़ाया जाए। यह कार्यवाही पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जाए। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि कोरोना कालखण्ड में कोविड-19 पर सभी के सहयोग से नियंत्रण पाने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास की गतिविधियों को संचालित किया गया है। प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत पिछले चार वर्षों में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, नौजवानों आदि के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मिशन रोजगार के तहत अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा गया है। आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए समाज के गरीब और वंचित वर्गों के लोगों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड काल में विभिन्न भर्ती आयोगों व संस्थाओं द्वारा की गई भर्तियों का विस्तार से उल्लेख किया। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दिसंबर से शुरू होगा राममंदिर के चबूतरे और कॉरीडोर का निर्माण

कोविड काल में इस तरह दी गईं नौकरियां

  • उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 के अन्तर्गत व्यायाम प्रशिक्षक के 28 तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 531 अभ्यर्थियों के चयन का अन्तिम चयन परिणाम दो दिन पहले ही घोषित।  
  • 16 अक्टूबर, 2020 को बेसिक शिक्षा परिषद के 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित।
  • राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 सहायक अध्यापकों को आनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश जारी।
  •  सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 1,438 नवचयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति एवं पदस्थापन पत्र वितरित।
  •  परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 37,000 नवचयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित
  •  सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 3,209 नवचयनित नलकूप चालकों को नियुक्ति एवं पदस्थापन पत्र वितरित
  •  आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित। 
  •  राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कुल 436 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित। 
  •  राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा-2018 में उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित 97 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित। 
  •  बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 271 नवचयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित। 
  •  प्रान्तीय पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर, उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित। निष्पक्ष

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: