EntertainmentTrending

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए Yami Gautam अपनाती है ये घरेलू नुस्खे, आप भी आजमाएं …

एंटरटेमेंट डेस्क :  बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी उन अदाकाराओं में से एक हैं जो मेकअप की मोटी परतों से दूर रह कर नैचुरल स्किन को फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस अपने ब्यूटी सीक्रेट पहले कई बार शेयर कर चुकी हैं। जिनके मुताबिक एक्ट्रेस महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट नहीं बल्कि नेचुरल तरीकों की मदद से स्किन को चमकदार बनाती हैं। देखें उनके स्किन और फिटनेस सीक्रेट-

फटे होठों के लिए लगाती हैं घी – सूखे और फटे हुए होठों से निपटने के लिए भी यामी देसी नुस्खे को फॉलो करती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस घी का इस्तेमाल करती हैं। जिसके बदले में उन्हें सॉफ्ट, मुलायम, हाइड्रेटेड होंठ पाने में मदद मिलती है।

दादी-नानी के इस नुस्खे को करती हैं फॉलो – ओपन पोर्स के कारण ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं और एक्ट्रेस यामी भी इससे परेशान है। हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए वह दादी-नानी के नुस्खे को अपनाती हैं। इसके लिए आधा चम्मच हल्दी में आधा चम्मच शक्कर और थोड़ा सा शहद मिलाएं। इसे एक स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। फिर तंग छिद्रों के लिए अपने चेहरे को बर्फ के ठंडे तौलिये से साफ करें।

ये भी पढ़े :- फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से वायरल हुई रणबीर कपूर की अनसीन तस्वीरें, लुक देख दंग रहेग गए लोग

फेशियल के लिए नारियल पानी – यामी अपने सभी फेशियल में रेगुलर पानी की जगह नारियल पानी का इस्तेमाल करती हैं। यह सुपर हाइड्रेटिंग है और आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है।

लॉन्ग लैशेज पाने के लिए – लंबी पलकें के लिए अगर आप मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं को अब से यामी के बताए तरीकों को फॉलो करें। हाइड्रेटेड, हेल्दी पलकों के लिए अरंडी के तेल, विटामिन ई तेल और एलोवेरा के पेस्ट का उपयोग करें।

खूबसूरत बालों का राज – एक्ट्रेस के बाल नेचुरली स्ट्रेट हैं। ऐसे में वह इसकी बनावट बनाए रखती हैं। इसके लिए वह हफ्ते में एक अंडा-सफेद और जैतून का तेल मिलाकर बालों पर लगाती हैं। ऐसा करने पर बालों में खूब शाइन आ जाती है। इसी के साथ वह नारियल के गर्म तेल की मालिश भी पसंद करती हैंं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: