Career

CA क्या है , यहां जानें पूरी जानकारी 

किसी भी प्रकार की शिक्षा को ग्रहण करने के लिए मन लगाकर पढ़ना काफी जरूरी होता है पर यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपका गणित काफी मजबूत होना चाहिए.CA भारत में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्सेज में से एक है. यह बहुत ही ज्यादा रेपुटेड प्रोफेशन माना जाता है जिसमें काम करने वाले लोगों को काफी अच्छी पैकेज भी दी जाती है. एक अकाउंटेंट कई तरह के काम को करता है जैसे टेक्स्ट, अकाउंटेंसी, फाइनेंसियल गाइड, क्रेडिट एनालिसिस, ऑडिटिंग इत्यादि. अच्छी जॉब वह है जो कि रिसेशन प्रूफ है यानी कि कितने भी मंदी हो जाए ऐसे लोगों की डिमांड हमेशा होती है.

इसी कैटेगरी में  ये कोर्स भी शामिल है जिसकी वैल्यू लोग बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं और जिसका डिमांड मार्केट में कभी खत्म नहीं हो सकता. इस पद पर काम करने वाले इंसान को काफी सम्मान भी मिलता है.

यह एक ऐसा कोर्स जो भारत में भी काफी पॉपुलर होता है. लेकिन इसके बारे में वही लोग ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं जिन्हें की अकाउंट से जुड़े हुए विषय को पढ़ने और उसके अंतर्गत आने वाले कामों को करने में मजा आता है.

बहुत सारे बच्चे जो दसवीं लिखने के बाद में Science नहीं लेते वह कॉमर्स लेकर 10+2 करते हैं और फिर बाद में जाकर उन्हें सीए के बारे में पता चलता है और फिर उनके अंदर भी रुचि जाग जाती है.

जब हम दिल्ली जाते हैं और वहां पर लक्ष्मी नगर एरिया जाएंगे तो आपको वहां बहुत भीड़ दिखाई देंगे जो सिर्फ और सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना लेकर वहां पर पढ़ाई करते हैं.

सीए का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। CA में आप बैंकिंग, टैक्स और अकाउंटेंट में नौकरी करके अच्छा करियर बना सकते हैं। CA Ka Matlab Kya Hota Hai, सीए यानी कि Chartered Accountant। CA Ki Taiyari Kaise Karen इसके लिए आपको CA की डिग्री हासिल करनी होगी। आइये जानते हैं सीए की तैयारी कैसे करें।

यह भी पढ़ें : PGT क्या होता है, यहां जानें पूरी जानकारी 

CA बनने के लिए आपको तीन तरह की परीक्षायें पास करनी होगी।

  • CPT (Common Proficiency Test)
  • Intermediate Or IPCC (Integrated Professional Competence Course)
  • Final Examination

इन तीनों चरणों को पार करने वाले उमीदवारो को ही, CA के तौर पर किसी Company में Appoint किया जाता है। इसके साथ ही ये भी जान लीजिए कि CA कितने साल का कोर्स है, CA का कोर्स पूरा करने में कम से कम 5 साल का समय लग जाता है। 

चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

CPT के लिए रजिस्ट्रेशन करें

क्लास 10 वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया  के साथ रजिस्ट्रेशन करें.

चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के लिए योग्यता –

  • 10वीं कक्षा के बाद छात्र CPT के लिए Register कर सकते हैं। हालांकि, वे 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही CPT Exam देने के लिए पात्र हैं।
  • 12 वीं कक्षा में Arts, Science और Commerce स्ट्रीम के छात्र भी Cpt Course के लिए Registration के पात्र हैं।
  • CA Course करने के लिए आपको 12वी कॉमर्स पास होना चाहिए। यदि आप कॉमर्स से नहीं है तो, आपको 55% मार्क्स के साथ पास होना होगा।
  • CA Course के लिए आपको 12वी कक्षा में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
  • यदि आप ग्रेजुएट किया है तो, आपको 60% डिग्री के पास होना जरूरी है।
  • IPCC (Integrated Professional Competence Course) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CPT में 200 में से कम से कम 100 अंक प्राप्त करने चाहिए।

सीए कोर्स की अवधि –

दसवीं कक्षा के बाद (यानी सीपीटी रूट के माध्यम से शामिल होने वाले व्यक्ति) के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5 वर्ष है। ग्रेजुएशन (यानी डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से) में शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है।

सीए कोर्स की फीस – CA Course Fees

Chartered Accountant Course की Average Fee 1.5 से 3 लाख तक होती है। यह फीस फिक्स नहीं है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम होती है और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फीस ज्यादा होगी। ऐसे में आप किस प्रकार की कॉलेज चुनते है यह आपके उपर निर्भर करता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की अधिकतम अवधि नहीं है क्योंकि अधिकतम प्रयासों पर प्रतिबंध अब हटा दिया गया है और एक व्यक्ति अपनी उम्र की परवाह किए बिना परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकता है और भले ही वह पहले से ही सीए परीक्षा के लिए प्रकट नहीं हुआ है।

चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स के विषय और सिलेबस

CPT (Common Proficiency Test):

  • Principles And Practices Of Accounting
  • Business Law & Business Correspondence And Reporting
  • Business Mathematics And Logical Reasoning & Statistics
  • Business Economics & Business And Commercial Knowledge

IPCC (Integrated Professional Competence Course):

  • Accounting
  • Corporate Laws & Other Laws
  • Cost And Management Accounting
  • Taxation
  • Advanced Accounting
  • Auditing And Assurance
  • Enterprise Information System & Strategic Management
  • Financial Management & Economics For Finance

FC (Final Course):

  • Financial Reporting
  • Strategic Financial Management
  • Advanced Auditing And Professional Ethics
  • Corporate Laws And Other Economic Laws
  • Strategic Cost Management And Performance Evaluation
  • Elective Paper
  • Direct Tax Laws
  • Advanced Indirect Tax Laws

सीए कोर्स की फीस

यदि आप एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर बैठे या किसी कोचिंग सेंटर में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की तैयारी कर सकते हैं। क्या आपको पता है की “Ca Ki Fee Kitni Hoti Hai” मैं आपको बताना चाहता हूँ कि CA बनने के लिए ली जाने वाली Fees आपके शहर पर Depend करती है। CA Course के लिए Average Fees ₹50,000 से ₹3,00,000 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। नीचे मैं Fee Structure पर विस्तार से बताता हूं ताकि आपके सभी संदेह साफ हो जाएं।

CPT की परीक्षा में बैठे और पास करें

10+2 एग्जामिनेशन लिखने के बाद में सीपीटी एग्जामिनेशन में बैठे हैं. सीपीटी की रजिस्ट्रेशन करवाने के कम से कम 60 दिनों के पूरे होने के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज के साथ महीने की पहली दिन परीक्षा आयोजित की जाती  है.

जिसमें वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 1 अप्रैल या फिर 1 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन किया हो वही जून या फिर दिसंबर के एग्जामिनेशन में बैठने के योग्य हैं.

IPCC रजिस्ट्रेशन करें

रजिस्टर फॉर इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंप्यूटर कॉम्पिटेंस कोर्स (IPCC) के रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवार को सीपीटी और 10+2 दोनों पास करने चाहिए. आईपीसीसी के लिए रजिस्ट्रेशन उस महीने के पहले दिन से 9 महीने किया जाना चाहिए जिसमें परीक्षा आयोजित की जाती है.

IPCC के कुल 7 पेपर होते हैं (Group 1+Group 2). जिसमें ग्रुप 1 में 4 पेपर से बना हुआ है और ग्रुप 2 में 3 पेपर होते हैं. आर्टिकलशिप शुरू करने के लिए ग्रुप 1 में पास होना जरूरी है.

ITT और ओरियंटेशन

100 घंटे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा करना है. ओरियंटेशन और ITT को आर्टिकलशिप के लिए रजिस्टर करने से पहले पूरा किया जाना चाहिए.

1 सप्ताह का पूरा ओरियंटेशन कोर्स 35 घंटे में पूरा करना और विषयों को कवर करना भी जरूरी है जैसे पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, ऑफिस प्रोसीजर ,बिजनेस एनवायरमेंट, जनरल कमर्शियल नॉलेज इत्यादि.

अगर आप ये जानना चाहते है कि CA के लिए कौन सी डिग्री चाहिए, तो हम बता दे कि अगर आप CA बनना चाहते है, तो आपके लिए B.Com की डिग्री सबसे अधिक फ़ायदेमंद रहेगी।

गर हम साधारण शब्दों में बात करें तो चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम होता है हिसाब किताब को देखना. आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो खुद के लिए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रखते हैं जो उन्हें फाइनेंसियल सलाह देने का काम करते हैं.

यह कंपनी के कई महत्वपूर्ण काम जैसे कि इनकम टैक्स से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करना, इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी कामों को करना, अकाउंट्स की ऑडिट करना, फाइनेंसियल रिकॉर्ड के बारे में भरोसेमंद जानकारी देना, बिजनेस रिकवरी करना इत्यादि यह सभी काम शामिल है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर आपके पास काम करने के लिए काफी विकल्प होता है जिसमें इंडस्ट्रीज, फाइनेंशियल सेक्टर, साथ ही साथ सार्वजनिक क्षेत्र भी शामिल है. आपका मुख्य उद्देश्य होता है कि आप अपने क्लाइंट या फिर एंपलॉयर को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: