India Rise Special

Uttarakhand : उत्तराखंड PCS मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा स्थगित, नई तिथियां जारी

देहरादून :  पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस माह होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा और पीसीएस मुख्य परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दिया गया हैं। इसके साथ ही परीक्षा की नई तारीख भी जारी की गयी है।

आयोग के अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के पेपर लीक में जेल की सलाखों के पीछे जाने के बाद प्रदेशभर से युवा लगातार यह मांग कर रहे थे कि पीसीएस मुख्य परीक्षा भी स्थगित की जाए। जांच कराई जाए और बाद में दोबारा परीक्षा कराई जाए। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष डाॅ. राकेश कुमार ने विशेष बैठक बुलाई।

ये भी पढ़े :- Bihar : गया से शर्मनाक घटना आई सामने, बाइक से कुत्ते को बाँध कर घसीटने का वीडियो वायरल

बैठक में परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया गया की इस महीने होने वाली फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस परीक्षा को तत्काल स्थगित किया जाएगा। पीसीएस मुख्य परीक्षा फरवरी और फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा अप्रैल में कराई जाएगी। पटवारी-लेखपाल पुर्नपरीक्षा और सहायक लेखाकार परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित होंगी। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा है कि उनके लिए अभ्यर्थियों का हित ही सर्वाेपरि है।

कौन सी परीक्षा कब होगी

परीक्षा का नाम            पहले तय तिथि                नई तिथि

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती            22 जनवरी                  09 अप्रैल
पीसीएस मुख्य परीक्षा    28 से 31 जनवरी          23 से 26 फरवरी

पटवारी-लेखपाल भर्ती       08 जनवरी(रद्द)            12 फरवरी
सहायक लेखाकार परीक्षा     12 फरवरी               19 फरवरी

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: