India Rise Special

उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में 7749 नए केस आए सामने,109 की गई जान 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित और मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7749 नए संक्रमित मिले, जबकि 109 मरीजों की जान चली गयी । वहीं, आज 7005 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 264683 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 27144 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 2352 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर जिले में 157 संक्रमित मिले हैं। 

प्रदेश में 24 घंटे में 109 कोरोना मरीजों की जान चली गई । इसमें सबसे अधिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 15, हिमालयन हॉस्पिटल में 11, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में आठ मरीजों ने उपचार के दौरान जान गई है । अन्य मरीजों की मौत प्रदेश के अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में हुई है। प्रदेश में अब तक 4123 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7005 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 178459 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 

वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.38 प्रतिशत और रिकवरी दर 67.42 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले 77082 हो गए हैं।

देहरादून में कोरोना मरीजों के लिए पुलिस ने शुरू की ऑटो एंबुलेंस 
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए बुधवार को राजपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो ऑटो एंबुलेंस की शुरूआत की। बुधवार को इनकी शुरूआत एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर की। यदि एंबुलेंस उपलब्ध कराने की पहल सार्थक रही तो प्रत्येक थाना क्षेत्र में ऑटो एंबुलेंस चलाई जाएंगी। 

एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की ओर से मिशन हौसला चलाया जा रहा है। आपदा इस घड़ी में लोग पुलिस से संपर्क कर दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडर और अस्पताल में बेड की व्यवस्था के लिए अनुरोध कर रहे हैं। पुलिस हर संभव मदद तत्काल पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में सुशील की तलाश में जुटा खुफिया विभाग 

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई बार तत्काल एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था न होने की वजह से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ऑटो एंबुलेंस सेवा को थाना राजपुर क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है।

ऑटो एंबुलेंस में नियुक्त ऑटो चालक को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया है। ऑटो एंबुलेंस सेवा के सकारात्मक परिणाम आने पर अन्य थाना क्षेत्रों के लिए भी सेवा शुरू की जाएगी। ऑटो एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य जरूरी उपकरण हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: