Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : जिलाधिकारी गांवों का निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं के परिपालन का सच जानेंगे

गोरखपुर : गांवों में सरकारी योजनाओं के परिपालन की सच्चाई जानने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद हर शनिवार को अलग-अलग गांवों का दौरा करेंगे। पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया जाता है जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन होता है।

थानों में होने वाले इन सभी कार्यक्रमों में जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उसके बाद एक गांव का निरीक्षण भी करने जायेंगे। जिलाधिकारी की ओर से सात, 14, 21 एवं 28 अगस्त को निरीक्षण करने शेड्यूल जारी किया गया है।

सात अगस्त को डीएम ब्लाक चरगांवा के रामगढ़ (चौरी), 14 अगस्त को पिपराइच के अगया गांव, 21 को सहजनवा के भीटी रावत गांव और 28 अगस्त को भरोहिया के राजाबारी गांव पहुंचकर इन सभी गांवों का निरीक्षण करेंगे। डीएम के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों और ग्राम स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी को पूरी जानकारी के साथ मौजूद रहना होगा।

निरीक्षण के वक्त डीएम ग्राम पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके तहत पीएम आवास योजना, स्वच्‍छ भारत मिशन, संपूर्ण स्व’छता अभियान, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्‍छ पेयजल, पशु टीकाकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, वृद्धावस्था/दिव्यांगजन/विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, पंचायत भवन, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा द्वारा कराए गए कामों का सत्यापन डीएम द्वारा कराया जाएगा।

डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि वह तहसीलों का भी अवलोकन करेंगे। तहसीलों में कोविड हेल्प डेस्क, साफ-सफाई, फाइलों के रखरखाव, खतौनी, मुकदमों की स्थिति, बाढ़ संबंधी तैयारियों और वादाकारियों की सुविधा का अवलोकन करेंगे। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे सभी अपने क्षेत्रों में नगर पंचायतों का इसी महीने दौरा करें।

वहां नगर पंचायत कार्यालय, नया सवेरा, नगर विकास योजना, आदर्श नगर विकास योजना, नगरीय सुधार योजना, अवस्थापना विकास निधि, 14वां और 15वां वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग और नगर निकाय की राशि से कराए गए विकास कामों का जमीनी सत्यापन करें। अवलोकन के बाद डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपे।

शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का भौतिक सत्यापन करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण जरूरी है। इसके लिए इसी सप्ताह से एक-एक गांव का निरीक्षण कर वहां योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली जाएगी। भविष्य में औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। – विजय किरन आंनद, जिलाधिकारी।

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का अखिलेश पर पलटवार, कहा-सीएम योगी को ठोकना आता है तो बच के रहिए

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: