TrendingUttar Pradesh

UP: हर जिले में शुरू होंगे मेडिकल कॉलेज, हेल्थ एटीएम का भी होगा संचालन

हेल्थ एटीएम पर लोगों की सहायता के लिए एक्सपर्ट कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया

लखनऊ: नववर्ष 2023 में उत्‍तर प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं के अपार अवसर हैं। इस साल योगी सरकार विभिन्न सेक्टर में तमाम ऐसे कार्य शुरू करने का दावा कर रही है, जिनमें मेडिकल, लॉ एंड ऑर्डर, टूरिज्‍म, एजुकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पर खासा फोकस किया गया है। नई टेक्नोलॉजी से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

राज्‍य की मेडिकल सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए योगी सरकार इस वर्ष प्रदेश के सभी 4600 वेलनेस सेंटर पर हेल्थ ATM की सौगात देने जा रही है। इसके साथ ही सभी हेल्थ एटीएम पर लोगों की सहायता के लिए एक्सपर्ट कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। इसके शुरू होने से मरीज को 60 जांच की सुविधा मिल सकेगी।

Covid-19: चीन सहित इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT -PCR टेस्ट हुआ अनिवार्य

SGPGI से जुड़ेंगे पीएसची-सीएचसी

इतना ही नहीं हेल्थ एटीएम के साथ ही टेली कंसल्टेशन की सुविधा भी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने लगेगी। साथ ही प्रदेश के सभी PHC और CHC को एसजीपीजीआइ से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को छोटी-मोटी समस्या के लिए मेडिकल कॉलेज की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वहीं, इस वर्ष प्रदेश के करीब सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: