TrendingUttar Pradesh
यूपी: ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल आज से, वाराणसी में केशव प्रसाद करेंगे शुरुआत
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनता चौपाल की शुरुआत करेंगे।
लखनऊ : गांवों की समस्याओं का गांव में ही समाधान करने के लिए सरकार जनता चौपाल का आयोजन करने जा रही है। जनता चौपाल की शुरुआत शुक्रवार को वाराणसी से होगी। वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनता चौपाल की शुरुआत करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले की तीन ग्राम पंचायतों में होने वाली चौपाल में शामिल होंगे। जहां पर गांव की समस्याओं को सुनकर वहीं पर समाधान किया जाएगा। प्रदेश की 2500 ग्राम पंचायतों में एक साथ जनता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।जनता चौपाल का शीर्षक “गांव की समस्या- गांव में समाधान” रखा गया है।