TrendingUttar Pradesh

UP: आज से विधानसभा में धरना देगी समाजवादी पार्टी, कई मंत्री करेंगे धरने का नेतृत्व

किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर आज पार्टी विधानसभा में प्रदर्शन करेगी।

धरने का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तथा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह करेंगे

यूपी: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रहे समाजवादी पार्टी(samjwadi party) के सभी विधायक विधानसभा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (ch. charan singh) की प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था बढ़ती महंगाई (manhgaai)पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में मुकदमा दर्ज किए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन करने वाले हैं।

पार्टी के सचेतक मनोज कुमार पांडे(manoj kumar pandey) ने बताया कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के साथ संकट और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर आज पार्टी विधानसभा में प्रदर्शन करेगी।

शिवपाल का कड़ा रुख आया सामने, कहा- कभी नहीं जायेंगे सपा के साथ

पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि वह इस धरने की खुद अगुवाई करेंगे इसके अलावा 15 सितंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, 16 को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अवधेश प्रसाद एवं इंद्रजीत सरोज तथा 17 को पूर्व मंत्री एंड वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और अट्ठारह को धरने का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तथा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह करेंगे।

मनोज कुमार पांडे में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश के अधिकांश जिले सूखे से प्रभावित है। लेकिन ना तो अभी तक कोई जांच कराई गई और ना ही सूखा प्रभावित किसानों को कोई मदद दी गई उन्होंने आरोप लगाया कि जाति जनगणना की मांग भी नहीं मानी जा रही है। महंगाई चरम पर है बेरोजगारी में लगातार वृद्धि हो रही है भाजपा सरकार आंकड़ों का खेल खेल रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: