
रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर में रोड-शो करेंगे। अखिलेश के रोड-शो को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थन में प्रचार करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा स्वार रोड से जौहर रोड, एलआईसी चौराहा, शौकत अली रोड होते हुए शाहबाद गेट पहुंचेगी। जहां पर अखिलेश यादव चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि, सपा सांसद आजम खान जेल में बंद हैं और उनकी गैरमौजूदगी में इस बार रामपुर में चुनाव हो रहे हैं। जेल में रहते हुए आजम खान ने नामांकन भी किया था और चुनाव लड़ रहे हैं। आजम खान रामपुर शहर सीट से सपा की तरफ से उम्मीदवार हैं। जबकि, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं।
दूसरी तरफ आज सीएम योगी भी रामपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे।