Uttar Pradesh

यूपी: योगी मॉडल से प्रदेश में रुकी कोरोना की रफ्तार,सिर्फ 339 नए मामले आए सामने

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगाता कम हो रहा है। सोमवार को प्रदेश में कुल 339 नए मरीज मिले हैं। जबकि छह जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं 1,116 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,111 हो गई है। वहीं, प्रदेश में रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,57,441 कोविड टेस्ट किए गए हैं। इस तरह अब तक 5 करोड़ 36 लाख 2 हजार 870 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को लखनऊ में सर्वाधिक 23, मेरठ में 17, मुजफ्फरनगर व सुल्तानपुर में 15-15, मिर्जापुर में 13, मुरादाबाद व शामली में 10-10, कानपुर में 8, वाराणसी में 7 और प्रयागराज में 6 मरीज मिले हैं। 

यह भी पढ़ें : 15 जून से 3 जुलाई के बीच  होगा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

सोमवार को मरने वालों की संख्या बढ़ी
प्रदेश में रविवार को 53 लोगों की मौत हुई थी, जो सोमवार को बढ़कर 74 पर पहुंच गई। हालांकि 52 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। दम तोड़ने वालों में बरेली में 10, गोरखपुर में 8, मेरठ व भदोही में 7-7, उन्नाव व वाराणसी में 3-3, प्रयागराज में 2 और लखनऊ में एक व्यक्ति शामिल है। अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो संक्रमितों की मौत हुई है। 

इससे पहले, 21 मार्च को एक दिन में 500 से कम केस आये थे। वर्तमान में 8,101 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 36 लाख 02 हजार 870 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 441 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.2% हो गई है। महामारी के बीच अब तक 16 लाख 72 हजार 968 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर टीम-9 के साथ चर्चा की और निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। आज से रिक्शा-ऑटो चालक, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू हो चुका है। टीकाकरण कार्यक्रम का यह एक महत्वपूर्ण चरण है। अधिकाधिक लोग अपना टीकाकरण कराएं, इसके लिए जागरूकता प्रसार भी कराया जाए। अब तक प्रदेश में 02 करोड़ 30 लाख 02 हजार 546 डोज लगाई जा चुकी है। हमें अगले माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी करनी होगी। कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस संबंध में सभी जरूरी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।

अनाथ बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा के प्रबंधन के लिए सरकार संकल्पित
कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ बच्चों के बेहतर पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा के प्रबंधन के लिए सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इसी दिशा में एक प्रयास है। कोई भी पात्र बच्चा इस योजना से वंचित न रहे, इस संबंध में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। बाल संरक्षण गृहों की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के संबंध में विभागीय मंत्री और अधिकारीगण भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अफसरों को बैठक में ये निर्देश दिए
– अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाए। दुकानों का निरीक्षण करें। लाइसेंस का सत्यापन करें। अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
– शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा की जाए। आपराधिक अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के तथा गैरजरूरी मामलों में जारी लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही हो।
– स्मार्ट सिटी और अमृत योजना से जुड़े कार्यों में तेजी लाए जाने की जरूरत है। गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्धता पर भी ध्यान दिया जाए। इन योजनाओं की सतत समीक्षा भी की जाए।
– किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद 15 जून के बाद भी जारी रखी जाए। बरसात शुरू हो गई है। कहीं भी गेहूं न भीगे, इसके लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं।
– गौ-आश्रय स्थलों में गोवंश के लिए हरे चारे-भूसे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिलों में इन कार्यों के लिए वेटनरी अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए। पशुओं की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि में देरी न हो।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: