TrendingUttar Pradesh

UP: बारिश-ओले से नौ जिलों की फसलें खराब, सात लोगों की मौत; CM Yogi ने दिए अहम निर्देश   

मुख्‍यमंत्री ने बारिश से हुए नुकसान की मांगी रिपोर्ट, कहा- जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को दिलाएं तत्काल सहायता

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मौसमी उलटफेर से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। सरकार के अनुसार, 15 मार्च से अब तक हुए सर्वे में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नौ जिलों में 34,137 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल और कुल एक लाख से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, सोनभद्र, संभल हमीरपुर और उन्नाव में ओले गिरे हैं।

वहीं, बारिश से जुड़े हादसों में बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, कानपुर सहित पूरे प्रदेश में रुक-रुक-कर बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिम जिलों में बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 19°C और अधिकतम 30°C रहने का अनुमान है।

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

उधर, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें उन्‍होंने बदले मौसम के कारण हो रहे फसलों के नुकसान की समीक्षा की। अधिकारियों से सीएम योगी ने कहा कि किसानों का हित सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। 24 घंटे के अंदर राज्‍य में हुई बारिश से फसलों के नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। यह भी आंकलन किया जाए कि किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई है। अगर हुई है तो पीड़ित के परिवार की सहायता की जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा, संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: