Uttar Pradesh

यूपी : कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म,बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को कोविड अस्पताल में खुशियों की डबल डोज मिली। महिला ने अस्पताल में ही जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। आधी रात के बाद प्रसव पीड़ा से कराहती इस महिला के लिए डॉक्टरों ने आननफानन में लेवर रूम बनाकर उसका सुरक्षित प्रसव कराया। महिला के दोनों बच्चे स्वस्थ्य हैं, जिन्हें संक्रमण से बचाने के लिए घर भेज दिया गया, जबकि महिला अभी अस्पताल में ही है।

यह भी पढ़ें : यूपी : प्रदेश के 550 शिक्षकों की जिंदगी ले डूबा कोरोना 

संभल जिले की नगर पंचायत नरौली के गांव खेड़ाखास निवासी 26 वर्षीय महिला को प्रसव का समय पूरा होने पर सोमवार को सीएचसी में लाया गया था। वहां जांच कराई, तो महिला कोरोना संक्रमित मिली। महिला को कोरोना संक्रमित होने पर उपचार के लिए सोमवार को कोविड एल-टू श्रेणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोमवार को आधी रात के बाद महिला को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई। इस दौरान ड्यूटी पर डॉ. मनोज कुमार, डा. योगेश कुमार और अन्य स्टाफ था। प्रसूति रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. खिलेंद्र कुमार को इमरजेंसी कॉल कर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी पंचायत चुनाव : आखिरी दौर का मतदान शुरू, व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस  

डाक्टरों के प्रयास को डीएम ने भी सराहा
आमतौर पर सरकारी डाक्टरों पर लापरवाही करने व मरीज को टरकाने के आरोप लगते हैं, लेकिन कोविड अस्पताल में गायिनक सर्जन डॉ. खिलेंद्र सक्सेना, डॉ. योगेश व मनोज सिंह ने महिला व उसके बच्चों की जान बचाने के लिए जो किया उसकी हर तरफ सराहना हो रही है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने भी डाक्टरों की पीठ थपथपाई है।

बच्चियों भेजी गई घर, महिला अभी अस्पताल में
महिला का प्रसव कराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले गायनिक सर्जन डॉ. खिलेंद्र सक्सेना ने बताया कि सत्ताईस वर्षीय महिला का प्रसव कराने के बाद उसके दोनों बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज दिया गया। अस्पताल में मां के साथ रहने पर उनके संक्रमित होने का खतरा था। महिला की हालत भी अभी ठीक है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: