Uttar Pradesh

जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा पहुंचेगें सीएम योगी, प्लान मे हुआ बदलाव

मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर ढ़ाई बजे हैलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेगें। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 4.45 पर मथुरा से प्रस्थान कर जाएंगे। इससे पहले मथुरा में उनका आगमन का प्लान सवा तीन का था लेकिन फिरोजाबाद दौरे के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

मथुरा : देशभर में मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का यह त्यौहार हर्षोल्लास का त्यौहार है जिस दिन पूरे भारत के साथ खासतौर पर वृदावन और मथुरा मे उत्सव की तरह मनाया जाता है। मंदिरो मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मनमोहक झाकियां भी सजाई जाती है जिससे देखने भारी संख्या मे पर्यटक देखने आते है। आपको बता दे कि इस जन्माष्टमी के भव्य अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा पहुंच रहे हैं।

जिसको लेकर उनका यहां करीब दो घंटे तक रुकने का प्लान था पर अब उनके प्रोग्राम मे कुछ बदलाव किए जा रहे है। इससे पहले उनका कार्यक्रम यहां एक घंटा 50 मिनट रुकने का था जिसके तहत मुख्यमंत्री रामलीला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कान्हा के दर्शन भी करेंगे।

अब मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर ढ़ाई बजे हैलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेगें। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 4.45 पर मथुरा से प्रस्थान कर जाएंगे। इससे पहले मथुरा में उनका आगमन का प्लान सवा तीन का था लेकिन फिरोजाबाद दौरे के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

इन तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुनय झा, परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। इसके बाद रामलीला मैदान और ओम पैराडाइज मैरिज होम पर बने हैलीपेड को देखा।

सीएम योगी के आगमन के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खाका तैयार कर लिया गया है। पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। खासतौर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा रेड, यलो और ग्रीन जोन में चाक चौबंद रहेगी।

एडीजी आगरा राजीव कृष्ण, आईजी नवीन अरोरा, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह समेत अफसरों ने सुरक्षा का खाका खींचकर फोर्स को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। साथ ही जन्मभूमि की सुरक्षा में सीआरपीएफ भी लगी हुई है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान में गोविंदनगर गेट से प्रवेश होगा। यहां पर दर्शन के बाद श्रद्धालु मुख्यद्वार से बाहर निकल सकेंगे। वीआईपी आवासीय गेट से प्रवेश कर सकेंगे। प्रकाट्योत्सव का अभिषेक के दर्शन वीआईपी भागवत भवन में बनाई गई गैलरी से कर सकेंगे। साथ ही प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सामानो को भगवान के जन्मस्थान पर ले जाने से मना किया गया है जिनमे मोबाइल, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, बैग, पर्स, जूते-चप्पल को जन्मभूमि से बाहर ही रखने होंगे। जगह-जगह तलाशी भी होगी।

यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू से दी छूट

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: