
यूपी बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, देखिए टॉपर्स की लिस्ट
हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी और इंटरमीडिएट में शुभ छापरा ने किया टॉप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने मंगलवार को हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 89.78 फीसदी बच्चे पास हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में महोबा जिले के शुभ छापरा 500 में से 489 अंक लाकर टॉपर बने हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 है। इस साल 29 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकते हैं।