TrendingUttar Pradesh

यूपी: प्रदेश में AAP करेगी “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन- संजय सिंह

आरक्षण के साथ चुनाव होगा, लेकिन अगर सही प्रक्रिया किए बिना आरक्षण किया गया तो बिना आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव होंगे।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में भाजपा सरकार द्वारा की गई हेरा-फेरी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि दो जनवरी से आप प्रदेश के सभी जिलों में “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगी।

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं बार-बार यह कहता आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपनी मानसिकता से विचारधारा से और अपने कर्मों से पिछड़ों, दलितों और शोषितों की विरोधी है। नगर निकाय के चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले से फिर एक बार साबित हो गया है कि भाजपा पिछड़ों के खिलाफ हैं, पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ हैं और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती है। आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया, जिसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि अगर सही प्रक्रिया से आरक्षण लागू किया जाएगा तो आरक्षण के साथ चुनाव होगा, लेकिन अगर सही प्रक्रिया किए बिना आरक्षण किया गया तो बिना आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव होंगे।

मां के साथ हंसी-ठिठोली करते नजर करते आए राहुल गांधी, मां की खाई डांट…

दो जनवरी को आंदोलन का ऐलान

उन्‍होंने कहा कि जिस भी अधिकारी ने और सरकार में बैठे लोगों ने सर्वे में गड़बड़ी की है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। मैं साफ तौर पर यह कहता हूं कि यह गड़बड़ी जान-बूझकर की गई है। आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार द्वारा की गई इस हेरा-फेरी के खिलाफ दो जनवरी को सभी जिलों में सड़कों पर उतरेगी, इसके खिलाफ पुरजोर आंदोलन करेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: