TrendingUttar Pradesh

यूपी: सभी जिलों में ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ करेगी AAP – संजय सिंह

प्रमिला देवी के परिवार ने घटनास्थल के पास ही एक झोपड़ी बना ली जिसको रात में आग लगाकर जला दिया गया

लखनऊ: कानपुर देहात प्रकरण में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने “बुलडोजर आहुति यज्ञ” किया और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। संजय सिंह ने कहा कि कानपुर देहात की घटना हिंदुस्तान की घटना है न कि तालिबान की। उन्होंने कहा कि भाजपा तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही है। सांसद संजय सिंह ने बताया कि वह पीड़ित परिवार से मिलने उनके पास गए, मृतिका प्रमिला देवी के बेटे शिवम दिक्षित ने विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी दी। संजय सिंह ने कहा कि शिवम दीक्षित के दिए गए बयान के अनुसार पहले शासन प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से उनका पक्का मकान गिरा दिया गया और दुखद है कि उनके मकान के पास ही भगवान शिव का मंदिर भी गिरा दिया गया। जब पीड़ित परिवार डीएम के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी तो वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। हर तरफ से निराशा हाथ लगने पर प्रमिला देवी के परिवार ने घटनास्थल के पास ही एक झोपड़ी बना ली जिसको रात में आग लगाकर जला दिया गया और इसी कृत्य में प्रमिला देवी और उनकी पुत्री की जलकर मौत हो गई।

बाबा बुलडोजर कहे जाने पर गर्व करते हैं योगी आदित्यनाथ

संजय सिंह ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री योगी किसी भी घर को असंवैधानिक रूप से गिरा देंगे? योगी आदित्यनाथ बाबा बुलडोजर कहे जाने पर गर्व करते हैं। सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब इस घटना ने तूल पकड़ा, सरकार कह रही कि प्रशासन इसकी जांच करेगा लेकिन हम कहते हैं कि झोपड़ी में आग लगाने वाले प्रशासनिक लोग थे इसलिए कभी भी चोर चोर की जांच नहीं करता, हत्यारा हत्यारे की जांच नहीं करता, प्रशासन प्रशासन की जांच नहीं कर सकता इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई इस केस की जांच करें। इसी के साथ संजय सिंह ने मांग कि है कि पीड़ित परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाए, एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ-साथ दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: