India - WorldTrendingUttar Pradesh

Umesh Pal Murder Case: फिर यूपी लाया जाएगा अतीक अहमद! साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस

माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्‍याकांड में बनाया गया आरोपी

अहमदाबाद/लखनऊ: माफिया अतीक अहमद को पहले उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा मिली और फिर साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया। अब उसके खिलाफ उमेश पाल मर्डर केस में वारंट-बी जारी किया गया है। माना जा रहा है कि यूपी पुलिस जल्द ही अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लेकर आएगी।

उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद गैंगस्‍टर अतीक अहमद पर अब उमेश पाल हत्‍याकांड मामले में शिकंजा कसा जा रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एक बार फिर यूपी लाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज पुलिस की एक टीम मंगलवार को सुबह-सुबह वॉरंट-बी लेकर साबरमती जेल पहुंची है।

उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी अतीक अहमद

अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है। अभी पुलिस की टीम जेल के अंदर है और बाहर काफी हलचल है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि पुलिस की टीम वारंट-बी का नोटिस देने गई है या तामील कराने और अतीक को आज ही प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा या नहीं?

इससे पूर्व बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वारंट-बी लेकर पहुंची थी, लेकिन उस वारंट में तारीख का जिक्र नहीं था। इस कारण अशरफ को प्रयागराज नहीं लाया जा सका था। अब यूपी पुलिस की टीम अतीक के विरुद्ध जारी वारंट-बी को लेकर साबरमती जेल पहुंची है। देखने वाली बात होगी कि इस वारंट में अतीक को कोर्ट में पेश करने की तारीख क्या लिखी है?

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: