Tourism
आगरा चौपाटी पर अब विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक, जल्द शुरू होगी ई-ऑक्शन सुविधा
Tourism : आगरा चौपाटी की लॉन्चिंग के बाद से ही फूड कारोबारियों में ई-ऑक्शन को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। कारोबारी शहर के अलग-अलग इलाकों के साथ ही चौपाटी स्थल का भ्रमण कर रहे हैं। आगरा में विकसित किए गए चौपाटी पर पर्यटकों को एक ही जगह पर कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजनगरी फेस-2 जोनल पार्क के पास आगरा चौपाटी का निर्माण किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस प्रकार की चौपाटी विकसित की गई है। जयपुर विकास प्राधिकरण के मसाला चौक की तर्ज पर इसे बनाया गया है।कियोस्कों की लॉचिंग के बाद एडीए ने आगरा समेत विभिन्न शहरों के प्रतिष्ठित भोजन व्यवसाइयों आमंत्रित कर उनके साथ बैठक की। करीब 125 भोजन व्यवसाइयों ने चौपाटी भ्रमण भी किया है।