
हरियाणा के भिवानी में एचडीएफसी के एटीएम पर चोरो ने किया हाथ साफ़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
भिवानी : हरियाणा के जिला भिवानी में बीते बुधवार की रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने झुंपा रोड स्थति एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर हाथ साफ़ किया. इस दौरान बदमाश मौके से पूरा एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गये. यह पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वारदात का पता लगते ही पुलिस को सुचना दी गयी. आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पता चला कि वारदात में तीन लोग शामिल थे और वे एटीएम को कार में लाद कर ले गए थे। चोर एटीएम को घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर गरवा गांव से पहले खेतों में फेंक गए।
बैंक अधिकारीयों को दी गयी वारदात की सूचना
यह पूरी वारदात तडके 4 बजे की है, पर इस बात की जानकरी स्थानीय लोगों को सुबह ८ बजे के करीब हुई. सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। गाँव में लावारिश हालत में बरामद हुए एटीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही बैंक अधिकारियों को चोरी की वारदात की सुचना दी गयी है. एटीएम में कितना कैश था और कितना लूटा गया है, इस बात का खुलासा बैंक अधिकारियों के मौके पर आने पर पता चलेगा। घटना की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसे पुलिस खंगाल रही है। गौरतलब है कि एचडीएफसी ने कस्बे में करीब साल भर पहले एटीएम लगाया था। कस्बे में अभी बैंक की शाखा नहीं है।