‘द केरल स्टोरी’ MP के बाद UP में भी टैक्स फ्री, 12 मई को कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे CM Yogi
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ये मूवी पूरी तरह सच
लखनऊ: मध्य प्रदेश के बाद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। सीएम खुद 12 मई को कैबिनेट के साथ मूवी देखेंगे। वहीं, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी फिल्म देखने की अपील की है।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस फिल्म को प्रदेश के लोग देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। ये बहुत अच्छा फैसला है। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है, वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है। प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कही ये बात
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोगों को न ‘कश्मीर फाइल्स’ पसंद आई और न ही उन्हें ‘द केरल स्टोरी’ पसंद आ रही है। इसको मैं भी देखने जाऊंगा। मूवी पूरी तरह सच है। जो देश विरोधी ताकतें हैं, हम उनको बताना चाहते हैं कि पूरा देश एकजुट है। आने वाले भविष्य के खतरे को समझें कि कैसे एक साजिश के तहत हिंदू या अन्य संस्कृति मानने वालों को प्रभावित करने का काम कुछ लोग कर रहे हैं। जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, वो इसका विरोध कर रहे हैं।
‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने वाला दूसरा राज्य बना यूपी
इससे पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फिल्म को टैक्स फ्री किया था। उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है, जहां द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया जाएगा। उधर, पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ को बैन कर दिया गया और इसके खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। वहीं, फिल्म पर पहले ही रोक लगाने के लिए केरल हाईकोर्ट में छह याचिकाएं दाखिल की गईं थीं, लेकिन अदालत ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था।