Trending

अल्मोड़ा से पांच बच्चों को लीसे से जबरन नहलाने की अमानवीय घटना आई सामने, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा से पांच नन्हे बच्चों के साथ आमानवीय घटना का मामला सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। दरअसल, अल्मोड़ा का जंगलों में खेलने गये बच्चों को जबरन लीसे से नहलाया गया। जिसकी वजह से पीड़ित बच्चों की आँखों में सूजन आने के साथ जलन भी महसूस की जा रही है। लीसा डामर की तरह लसीला ज्वलनीश पदार्थ होता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ जाँच शुरू की गयी है।

ये भी पढ़े :- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक बसों का शुरू हुआ संचालन , सीएम ने दिखायी हरी झंडी

सीएम के संज्ञान में मामला पहुँचाने का प्रयास 

यह घटना अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र की है।  लीसा डालकर बच्चों को जबरन नहलाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कं मच गया है। जिसके बाद एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। व बाल आयोग के समक्ष भी मामला रखा जाएगा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। वही खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने इंटरनेट पोस्ट के जरिए सीएम पुष्कर धामी से भी मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।

जंगल में खेलने गये थे बच्चे 

बताया जा रहा है की स्याल्दे तहसील के ग्राम गुरना में रहने वाले पांच पीड़ित बच्चे  जंगल की तरफ खेल रहे थे। यहाँ मौजूद ठेकेदार चीड के पेड़ से निकलने वाले लीसा को निकालने के लिए गमला लगवा रहे थे। इसी दौरान बच्चों से खेल – खेल में कुछ गमले निकल गये। इस दौरान वहां मौजूद एक नेपाली श्रमिक ने बच्चों को गमलों से खेलते हुए पकड़ लिया और उनको धमकाना शुरु कर दिया।

ये भी पढ़े :-स्वतंत्र देव सिंह के बाद जानिए कौन संभालने जा रहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान?

लीसे बच्चों की आंखों सूजन और जलन

बच्चों की गलती पर उन्हें श्रमिकों ने डांट लगाई और इसके बाद आमनवीयता दिखाते हुए श्रमिकों ने बच्चों से जबरन उनके सर पर लीसा डलवाया।  सिर से चेहरे तक पहुंचे लीसे से उनकी आंखों में सूजन आ गई और जलन हो होने लगी। इस घटना का आरोपितों ने खुद वीडियो भी बनाया। बुधवार से वीडियाे वायरल होना शुरू हुआ। मामले में दोनों पक्षों में पूर्व में समझौता हो गया था। इधर मासूमों के साथ इस तरह की अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश है।

आरोपी श्रमिक पीड़ित बच्चो का निकला पड़ोसी 

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपित नेपाली श्रमिक उन्हीं पीड़ित बच्चों का पड़ोसी है। और दोनों पक्षों का समझौता हो गया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से अब मामला फिर से गरमाने लगा है। इसके लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़े :- हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मी पर हमला, इंटरनेट बंद, जानिए क्या है वजह ?

दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी :- एसडीएम स्याल्दे शिप्रा जोशी

एसडीएम स्याल्दे शिप्रा जोशी ने बताया कि, ”वायरल वीडियो से मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। राजस्व पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: