‘The Batman’ की शूटिंग रुकी , रॉबर्ट पैटिनसन के साथ प्रोड्यूक्श का अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित

हॉलीवुड फिल्म ‘The Batman’ में अहम किरदार निभाने वाले मशहूर अमेरिकी अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन ( Robert Patrikaon ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ‘The Batman’ की शूटिंग लंदन में 1 सितंबर से शुरू की गई थी, लेकिन अब शूटिंग को रोक दिया गया है। अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन ( Robert Patrikaon ) ने अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं कि है।
वार्नर ब्रदर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ‘The Batman’ प्रोड्यूक्श का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसे अब आइसोलेशन में रखा गया है। फिल्म की शूटिंग को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।
फिल्म के निर्देशक मैट रीव्स ने कहा कि इस फिल्म की तीन महीने की शूटिंग बाकी है। फिल्म की शूटिंग को जल्द ही खत्म किया जाएगा। 2021 में फिल्म रिलीज करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म 21 जून 2021 को रिलीज होनी है। इस फिल्म में ‘The Batman’ के अहम किरदार निभाने वाले रॉबर्ट पैटिनसन का फर्स्ट लुक फरवरी में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है।
रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्युनी जैसे आर्टिस्ट Batman का किरदार निभा चुके हैं। जोई कैविट्स कैटवुमेन के किरदार में, पॉल डैनों रिडलर के किरदार में एंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में, कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे।