Tech News: अब आपका फोन खुद बोलकर बताएगा कि किसका आया है फोन

अगर आपको अपनी रिंग टोन और भी इंटरेस्टिंग बनानी है या आपको सिर्फ जरूरी फोन कॉल रिसीव करना है तो ऐसा क्या करें बदलाव, जिससे फोन खुद ही आपको बोलकर बता दे कि किसका फोन आया है। हम आपको बताने जा रहे हैं सिंपल ट्रिक जिससे आपका काम हो जाएगा आसान।
आपको सबसे पहले अपने फोन में Caller Name Announcer Pro App को अपने फोन में इंस्टाल करना है। यह एप बिल्कुल फ्री है। खासबात यह है कि ये Call के साथ-साथ SMS और WhatsApp Calls का भी नाम लेकर बताता है कि किसका कॉल आया है।
इस फ्री एप को इंस्टाल करने के बाद आपको कुछ परमिशन देनी होगी। इस परमिशन को Allow करना होगा।
इसके बाद आपको स्पीच टेस्ट करना होगा। इसके लिए आपको स्पीच टेस्ट पर क्लिक करना होगा। टेस्ट सक्सेसफुल होने के बाद Yes कर दें। अब आपके पास मेन विंडो ओपन हो जाएगी।
यहां पर Call, WhatsApp, SMS जैसे अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको जिसपर रिंग चाहिए उस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसकी पिच और वॉल्यूम को सेट किया जा सकता है। यहां आपको कुछ सेटिंग ऑन करनी होंगी। आपको कॉल पर कितनी बार नाम सुनना है उतने नंबर सेलेक्ट कर लें। इसी तरह आप SMS के नंबर में भी बदलाव कर सकते हैं।
बात WhatsApp की करें तो यहां आपको कुछ स्पेशल एक्सेस देनी की जरूरत होगी। सेटिंग करने के बाद WhatsApp मैसेज अनाउंस को ऑन करना होगा।
जानें इस एप के बारे में
यह 10 MB का एप है। इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह 40 से 50 MB तक कि जगह लेगा। इस एप को अब तक 5 मिलियन लोग इंस्टाल कर चुके हैं। यह एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ऊपर के ओएस पर इंस्टाल कर सकते हैं। इस एप को 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है।