
IRC 2022: सीएम योगी और गडकरी ने किया इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का शुभारंभ
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में आयोजित होंगे 19 सत्र
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन का शुभारंभ किया।
चार दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे।
UP: बृजलाल खाबरी ने ग्रहण किया प्रदेश अध्यक्ष का पदभार
इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में यूपी के 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इन प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या वाराणसी प्रयागराज मथुरा वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर वहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक यूपी की 10 खरब डालर की व्यवस्था बनाने की जो लक्ष्य रखा है उसके लिए बड़ी जोर शोर से योगी सरकार कार्य कर रही है।