TrendingUttar Pradesh

Meerut में मिहिर भोज जयंती यात्रा में हंगामा, सपा विधायक समेत 100 लोग हिरासत में

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, ड्रोन से की जा रही निगरानी

मेरठ: जिले में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली जा रही यात्रा में बवाल हो गया है। गुर्जर समाज के लोग बिना इजाजत यात्रा निकाल रहे थे और जब पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो पहले कहासुनी हुई। इसके बाद पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। विवाद बढ़ता देखकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस ने सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। इन्हें तीन बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया है। फिलहाल, गुर्जर समाज के लोग जबरन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। एडीएम प्रशासन, एसडीएम मेरठ, एसपी देहात सहित तमाम पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। गुर्जर समाज के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। पांच ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

राजपूत करणी सेना कर रही है मिहिर भोज यात्रा का विरोध

दरअसल, सोमवार को गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती है। इस अवसर पर गुर्जर समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से यात्रा निकालने की परमिशन मांगी थी। लेकिन, यात्रा का राजपूत करणी सेना विरोध कर रही है। इस लिहाज से प्रशासन ने गुर्जर समाज को यात्रा की अनुमति नहीं दी। बावजूद इसके वे यात्रा निकाल रहे थे, जिससे बवाल की स्थिति बन गई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: