
चिह्न पर हुआ विरोध तो लालटेन को बदल डाला बांसुरी में, पढ़ें ख़बर
लालू यादव ने भी लगाई थी फटकार
छात्र जनशक्ति परिषद् के सिम्बल पर हुए विरोध के बाद परिषद ने किया अपना नया चिह्न तैयार। छात्र परिषद का नया चिह्न अब ‘बांसुरी’ है। बता दें कि इससे पहले परिषद ने हाथ में लालटेन लिए अपना चिह्न बनाया था। लेकिन इस पर विवाद शुरू हो गया था। लालू प्रसाद के निर्देश पर छात्र जनशक्ति परिषद ने लालटेन चिह्न को हटाकर बांसुरी चिह्न बनाया है। छात्र जनशक्ति परिषद् ने राजद वाले पेड़ को भी हटा दिया है। चिह्न पर हुआ विरोध तो लालटेन को बदल डाला बांसुरी में|
यह भी पढ़ें:-https://theindiarise.com/new-twist-in-judge-uttam-anand-case-read-full-news/
गौरतलब छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर पर बांसुरी का चिह्न दिखने के बाद मामला सुर्खियों में आया। परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बबलू सम्राट ने कहा कि तेजप्रताप यादव कृष्ण के अनुयायी हैं। इसलिए बांसुरी को चिह्न बनाया गया है।
बता दें कि पिछले महीने तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला था। इसपर तेजस्वी यादव ने नाराज़गी भी जाहिर की थी। यहां तक कि लालू यादव ने भी तेज प्रताप को फटकार लगाई थी। तब से तेज प्रताप राजद किसी भी बड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं।