LifestyleTrending

स्विच बोर्ड पड़ गए है काले, तो उन्हें साफ़ करने के लिए आजमाएं ये उपाय

त्योहार का सीजन चल रहा है और इस त्योहार के सीजन में घर की साफ सफाई भी तेजी से की जा रही है। वहीं अगर स्विच बोर्ड ना साफ करें तो कमरा ऐसा लगता है जैसे चांद में दाग लग गया हो, लेकिन जब भी स्विच साफ करने के लिए जाते हैं। वे इतने छोटे या इतनी पतली स्पेस में होते हैं कि वे ठीक से साफ नहीं हो पाते हैं। वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जिससे स्विच बोर्ड एक दम साफ हो जाते हैं और चमचमाने लगते हैं।

ये भी पढ़े :- किचन सिंक में बार-बार भरने से है परेशान, तो आजमाएं ये ट्रिक…..

स्विच बोर्ड साफ करने के लिए 3 4 चम्मच टूथपेस्ट लें। 2 चम्मच बेकिंग पाउडर लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करें। अब इस घोल को स्विच बोर्ड पर टपकाएं। अब इसे क्लीनिंग ब्रश की मदद से साफ करें। 10 मिनट बाद इसे साफ कपड़े से पोछ लें। फिर आपका स्विच बोर्ड एक दम साफ हो जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: