कोलकाता के कॉलेज में एक्ट्रेस Sunny Leone का नाम मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर, मचा बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ जाती हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही है। दरअसल सनी लियोन को कोलकाता के एक कॉलेज ने एडमिशन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है।
लिस्ट में सिर्फ नाम नहीं था बल्कि आवेदन आईडी, रोल नंबर, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के सर्वश्रेष्ठ अंक भी दिए गए थे।
कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अंग्रेजी बीए (ऑनर्स) के एडमिशन के लिए बृहस्पतिवार को मेरिट लिस्ट जारी की गई। जिसमें एक्ट्रेस का नाम पहले स्थान पर था। कॉलेज के अधिकारी ने कहा कि “यह किसी शरारती व्यक्ति का काम है। किसी ने जानबूझकर सनी लियोन का नाम आवेदन में जमा किया है। हमने प्रवेश विभाग से इसे सही करने को कहा है। हम इस घटना की जांच करेंगे”
इस घटना से शिक्षाविदों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं इस घटना को लेकर कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर टाइप करके भेजा है।
सनी पर बनी वेबसीरीज
कुछ समय पहले Sunny Leone पर बॉयोग्राफी बनी थी। “करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन” में सनी के बारे में बहुत कुछ सामने आया है। जैसे उनका परिवार, आर्थिक स्थिति, स्कूल की घटना। सनी को स्कूल में उनके लुक की वजह से ट्रोल किया जाता था।