Entertainment

Sonam Kapoor के Instagram पर मचा बड़ा बबाल जानें पूरा मामला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जो खास तौर पर स्टार किड्स भी हैं. उनपर सवाल उठाए जा रहे हैं. आए दिन सोशल साइट्स पर फिल्मी सितारों को निशाना बनाया जा रहा है.

सुशांत की मौत से गुस्साए कई यूजर स्टार सेलेब्रिटीज़ को Twitter, Instagram, facebook पर hate messages कर रहे हैं. खास तौर पर कारण जौहर, महेश भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे पर तंज कसा जा रहा है.

बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा ने अपना Twitter Account डिएक्टिवेट कर दिया था जिससे पहले उन्होंने ट्विट किया “आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में” इस बात का खुलासा सोनाक्षी ने अपने Instagram Account पर भी किया था.

बात यहीं नहीं थमी Sonam Kapoor ने कई ऐसे Screenshots शेयर किए हैं जिसमें उन्हें अपशब्द बोले गए हैं. उनके कंमेंट बॉक्स बंद करने को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. जिसपर सोनम ने करार जबाब देते हए Screen shot लेकर instagram story लगाई है.

जबसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बात छिड़ी है तब से अनन्या पांडे के कई Instagram Follower जा चुके हैं

  • 16 June 2020 – 12,320,845 – 30,103
  • 17 June 2020 – 12,279,256 – 41-589
  • 18 June 2020 – 12,278,280 – 976

बता दें कल सोनम कपूर की Raanjhanaa Film जो 2013 में रिलीज हुई थी उसके 7 साल पूरे हो गए हैं. और उन्हें इस बात की खुशी है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: