India Rise Special

CM धामी का आदेश- हर दिन अधिकारी सुबह 10 से 12 सुनेंगे जनता की समस्याएं

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद राज्य की ब्यूरोक्रेसी चौकन्ने मोड में आ गई है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने आयुक्त गढ़वाल एवं कुमाऊं, समेत सभी जिले के डीएम एवं तहसील एवं विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कार्यालयों में रहेंगे और प्रदेश की जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों पर जिले के सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि सीएम धामी ने आदेश दिए थे कि जन समस्याओं का समाधान तहसील, ब्लाक और जिला स्तर पर हो। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी थी कि जिन समस्याओं का समाधान तहसील, ब्लाक या जिला स्तर पर होना है, उनके लिए यदि प्रदेश की जनता को सचिवालय के चक्कर काटने पड़े तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जवाबदेह होगा।गुरुवार को मुख्य सचिव ने जनसंवाद एवं जन समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़े :-Jammu Kashmir: आसमानी तबाही से प्रभावित हुए लोगों के लिए मदद के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं को गंभीरता से लें। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी मंडल, तहसील, विकासखंड कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जन संपर्क एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इस समय अवधि में कोई अन्य बैठक न करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणों से व्यक्तिगत उपलब्धता संभव न होने की दशा में अन्य किसी अधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जनता के साथ करें अच्छा व्यवहार
उन्होंने जनसंपर्क के दौरान भेंट करने वाले राज्य की जनता के प्रति शिष्टाचारपूर्वक समस्याओं एवं विषयों को गंभीरता से सुनने और उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक समाधान के आदेश दिए।

तहसील दिवस पर सभी अधिकारियों का रहना अनिवार्य
मुख्य सचिव ने तहसील दिवस पर प्रत्येक महीने प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित करने के आदेश दिए। उन्होंने पूर्व में प्रचलित व्यवस्था, जो कि कोरोना के कारण स्थगित हो गई थी, को पुन: प्रारम्भ किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के दौरान, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। तहसील दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: