IndiaIndia - WorldTrending

नासिक में बस में आग लगने से बड़ा हादसा, मौके पर 10 लोगों की मौत, पीएम ने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

नासिक :  महाराष्ट्र के नासिक में लोगों की नींद आज एक दर्दनाक घटना की सूचना के सात खुली। दरअसल यहां कंटेनर से टकराने के बाद एक बस में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में 10 व्यस्क और एक बच्चे की जान गयी है। ये हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है। पुलिस ने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

नासिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”ये हादसा आज सुबह तड़के करीब 5.15 मिनट पर हुआ हादसा. पुलिस ने अब तक सड़क हादसे के बाद बस में लगी भीषण आग में जलकर 10 यात्रियों की मौत होने की खबर की पुष्टि की है।  ये भीषण सड़क हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ।” घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी थी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

ये भी पढ़े :- आज रिटायर होंगे CJI उदय उमेश ललित, केंद्र ने उत्तराधिकारी बताने को लिखा पत्र

पीड़ितों को दी जाएगी अनुग्रह राशि 

नासिक की बस में हुए अग्नि कांड में मारे गये लोगों की मृत्यु पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैडल से पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है। पीएम ने अपने ट्विट में लिखा की, ”नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: