TrendingUttar Pradesh

मऊ: सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

अब्बास अंसारी के साथ ही मनसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

मऊ: मऊ(mau) जिला न्यायालय में फरार चल रहे मऊ सदर विधायक और मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (abbas ansari)ने आत्मसमर्पण कर दिया। लंबे समय से पुलिस को उनकी तलाश थी मगर काफी प्रयास के बाद भी अब्बास अंसारी को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब हो रही थी आखिरकार अब्बास अंसारी के साथ ही मनसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

उत्तराखंड : पीएम मोदी ने कनेक्टिविटी परियोजनाओं का किया शिलान्यास, देश के अंतिम गांव से विपक्ष पर साधा निशाना

यूपी विधानसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी मऊ सदर सीट से प्रचार के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित तीन वांछित आरोपियों ने एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया और उन्हें जमानत देते हुए मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। मामले में चार्जशीट अदालत में दाखिल हो चुकी है।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी पर हेट स्पीच के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वही अब्बास अंसारी पर गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। मामले के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में उन्होंने गलत बयानबाजी की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: