DelhiTrending

दिल्ली सरकार करने जा रही स्‍मार्ट अर्बन फार्म‍िंग शुरुआत, जानिए इससे क्या मिलेगा लाभ ?

दिल्ली : दिल्ली सरकार ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है. इसके चलते अब दिल्लीवासी अब अपने ही घर में उगने वाली फल-सब्ज‍ियां आन्नद उठा सकेगे. इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में  स्‍मार्ट अर्बन फार्म‍िंग की शुरुआत किये जाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े :- ”द्रौपदी का करते हैं सम्मान, लेकिन नहीं देंगे वोट” – संजय सिंह

इस पहल को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. जिसमें पर्यावरण विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी आद‍ि ख़ास तौर पर मौजूद रहे थे.  दिल्ली वासियों को अगस्त माह से अर्बन फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. अर्बन फार्मिंग से शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों का खेती के प्रति जुड़ाव भी बढ़ेगा और दिल्ली के हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.

पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय(Gopal Roy) ने अर्बन फार्मिंग(urban farming) के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, ”अपने घर की खपत या बिजनेस करने के उद्देश्य से जो लोग घर की छत या बालकनी में फल-सब्जियां उगाना चाहते हैं, उनको दिल्ली सरकार प्रशिक्षण देगी. अर्बन फार्मिंग से सम्बंधित लोगो को प्रशिक्षण देने के लिए इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा अगस्त महीने से ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस परियोजना के तहत पूरी दिल्ली में 400 जागरूकता कार्यशाला और 600 उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे”

ये भी पढ़े :- पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, कहा- विकास का केंद्र बनेगा एक्सप्रेस-वे

इच्छुक व्यक्ति को दिया जाएगा अर्बन फार्मिंग का प्रशिक्षण 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”दिल्ली सरकार 400 जागरूकता कार्यशालाएं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के सहयोग से अगस्त महीने में आयोजित करेगी. इसमें पहले मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा. उसके बाद 400 कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी”

अर्बन फार्मिंग के प्रशिक्षण के लिए 600 से ज्यादा वर्कशॉप करेंगी आयोजन 

इस कार्यशाला के तहत ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. वहीं, इंडस्ट्री पार्टनर्स की ओर से भी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. शहरी कृषि क्लस्टर विकसित करने के उद्देश्य से दिल्ली में 600 कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: