मेट्रो, ट्रेन, मॉल, बाजार खुलने के बाद अब स्कूल खुलने की तैयारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया SOP

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को 9वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है। इसके लिए पैरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। मंत्रालय ने कहा है कि 21 सितंबर से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। स्कूल अपने यहां पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करते हुए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है।
● फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा
● आपस में 6 फुट की दूरी होगी
● निरंतर अंतराल पर हाथ धोना और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा
● थूकना मना होगा
● स्वास्थ्य की सेल्फ मॉनिटरिंग जरूरी होगी, तबियत खराब होने पर तुरंत रिपोर्ट करें
● जहां जरूरी हो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है
● ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत बनी रहेगी, इसे बढ़ाया भी जा सकता है
● स्कूल असेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर सख्त मनाई है
● एयरकंडीशनर लगा हो तो उसका टेम्परेचर 24 से 30 के बीच हो
● कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही लोगों को भी कंटेनमेंट जोन जाने से बचना होगा।
इन सब नियमों के पालन के साथ मंत्रालय ने कहा है कि 9 से 12 कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए ये इंतजाम सुनिश्चित करना होगा।
● ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत बनी रहेगी
● कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के स्कूल जाने की इजाजत स्वैच्छिक आधार पर होगी। स्टूडेंट्स अपने टीचर्स से सलाह लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं, लेकिन माता पिता की लिखित सहमति जरूरी होगी।
● भीड़ न हो इसलिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग समय पर स्कूल आने जाने का शेड्यूल निश्चित किया जाएगा।