India Rise Special

क्या है सहकार मित्र योजना ? क्या हैं योजना के उद्देश्य और लाभ?

भारत देश में पढ़ाई पर पर जोर दिया जाता है। हर मां-बाप चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर एक बड़ा आदमी बने। इसके लिए वह अपने बच्चे को सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं। लेकिन भारत की शिक्षा प्रणाली कुछ इस प्रकार से थी जिसमें बच्चे खाली याद करने पर जोर डालते थे। इसका मतलब यह है कि भारत शिक्षा प्रणाली में रोट लर्निंग का कंसेप्ट था।

इसकी वजह से प्रैक्टिकल नॉलेज ना होने की वजह से भारत में कई ऐसे युवा है जो कि बेरोजगार रह जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हीं किताबों में पड़ी हुई चीजों का तो अच्छे से ज्ञान होता है लेकिन उन्होंने कभी बाहर कदम नहीं रखा होता। इस बात से हर कोई अच्छे से अवगत है कि किताबों में लिखी हुई चीजें और बाहरी दुनिया में बहुत अंतर होता है।

Sahakar Mitra Yojana

यही वजह है कि भारत में बेरोजगारी दर इतनी बड़ी हुई है। भारत में बड़ी हुई बेरोजगारी दर को और उसके इसी वजह को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम सहकार मित्र योजना ( Sahakar Mitra Yojana ) है। आज हम आपको इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर हम आप को इस योजना के लाभ और उद्देश्यों के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

क्या है सहकार मित्र योजना?

देश में ढेरों ऐसे युवा हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है या फिर एमबीए या बड़ी से बड़ी डिग्री ली है।उनका कोर्स पूरा होने के बाद इन्हें नौकरी की तलाश रहती है। लेकिन कई लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में कई जगहों पर ट्रेंड वर्कर्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यानी की विभिन्न संगठन और कंपनियां ट्रेंड युवाओं को तरजीह देती हैं। लेकि कई कंपनियां नए कोर्स किए युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान कराती हैं लेकिन वह इंटर्नशिप के दौरान उन्हें कोई पैसा नहीं देती हैं।

यही वजह है कि भारत में युवाओं में स्किल की कमी होती जा रही है। इंटर्नशिप के दौरान पैसे ना मिलने पर कई युवा हताश भी होते हैं। अब पूरी दुनिया में बहुत समय आ गया है जब मात्र सर्टिफिकेट पर छपे हुए नंबरों से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। इसी वजह से सहकारी मित्र योजना (Sahakar Mitra Yojana) भारत के युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी पहल है।

इस योजना की मदद से युवाओं को काम का इन हैंड अनुभव यानी की प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्रदान करने और इंटर्नशिप के दौरान उन्हें एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा।यह योजना 11 जून, 2020 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शुरू की गई। सहकार मित्र योजना के संचालन का जिम्मा भारत में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पास है।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को इंटर्नशिप के साथ-साथ वेतन भी प्रदान किया जाता है जिससे कि उसे और प्रोत्साहन मिलता है। इस योजना की सहायता से युवा अपनी कौशलता के साथ-साथ पैसा भी कमा पाएंगे और अपने घर को भी चलाने में सक्षम रहेंगे।

क्या है योजना की आवश्यकता?

देश में बढ़ रही बेरोजगारी से तो हर कोई अच्छे से वाकिफ है। इस बेरोजगारी दर के बढ़ने का एक कारण यह भी है कि देश में युवा पढ़ने में तो अच्छे हैं लेकिन उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं है। इसका मतलब यह है कि उन्होंने अपने घर से बाहर निकल कर किसी कार्य से अपनी कुशलता को नहीं बढ़ाया है।

किताबी ज्ञान वास्तविक ज्ञान से बहुत ही अलग होता है। यही वजह है कि अगर कोई व्यक्ति किताब में किसी चीज को पढ़ लेता है तो उसे असल जिंदगी में अपनाना थोड़ा अलग होता है। हाल ही में कुछ आंकड़ों के अनुसार भारत देश में गांव में बेरोजगारी दर 7.26% है वहीं शहरों में यह दर 11% से भी ज्यादा है। यह योजना (Sahakar Mitra Yojana) खासतौर पर कृषि और बाकी संबद्ध पढ़ाई पर जोर देती है।

क्या हैं योजना के उद्देश्य और लाभ?

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य तो भारत में बेरोजगारी को कम करना और भारत की जनता को और कुशल बनाना है। इसके और मुख्य उद्देश्य और लाभ कुछ इस प्रकार है:

–जो भी व्यक्ति सहकार मित्र योजना में आवेदन करता है, उसको ट्रेनिंग के साथ-साथ वेतन भी प्रदान किया जायेगा जिसकी मदद से उस को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

– इसमें इंटर्नशिप का समय 4 महीने का होगा जिसमे सभी लाभार्थी अपना कौशल विकास कर सकते हैं।

– इंटर्नशिप समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेशन भी प्रदान की जाएगी और यह सर्टिफिकेट हर जगह मान्य होगा।

–इंटर्नशिप समाप्त होने के बाद देश के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे जिससे बेरोजगारी दर में और कमी आएगी।

–जब देश में बेरोजगारी की दर घटेगी तब देश के सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी होगी। इसका मतलब यह है कि देश में विकास होगा।

किसको होगा फायदा?

इस योजना से भारत के युवाओं को बेहतरीन लाभ पहुंचने वाला है। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और आईटी जैसे विषयों के पेशेवर स्नातक इस ‘इंटर्नशिप’ के लिये पात्र होंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे। इसी के साथ कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन, इत्‍यादि में एमबीए की डिग्री के लिये पढ़ाई कर रहे या अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके युवा भी इसके लिये पात्र होंगे। इस योजना का लाभ भारतीय नागरिक ही उठा सकेंगे।

क्या है योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?

अगर आप सहकार मित्र योजना (Sahakar Mitra Yojana) में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेज होना आवश्यक है। जो भी लाभार्थी है उसके पास अपना एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई–मेल आईडी, आवेदक की डिग्री की फोटो कॉपी, आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

कैसे करें योजना के लिए आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा:

  1. सबसे पहले आवेदक को योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। http://sip.ncdc.in/ पर click कर आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

2.इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप अपना नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो फिर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

  1. न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलने वाला है।

4.इस पेज पर आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपको आप से पूछी गई जानकारी भरनी होगी। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, पासवर्ड डालना होगा।

  1. फॉर्म भरने के बाद आपको रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6.इस तरह आपका सफल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको यहां पर इंटर्नशिप का ऑप्शन दिखाई देगा।
आप इसके बाद आराम से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: