Sushant Singh Rajput Case : एक्ट्रेस का WhatsApp ग्रुप चैट आया सामने, रिया ने डूबी लाने को कहा
सुशांत सिंह राजपूत के मौत केस को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी की जांच में अब ड्रग एंगल सामने आया है। इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के WhatsApp के कुछ चैट सामने आए हैं। यह एक WhatsApp का ग्रुप है। जिसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश सावंत ऐड थे।
इस ग्रुप में स्टफ ( ड्रग) और सिगरेट रोल की बात चल रही है। इस चैट से अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि रिया के ड्रग्स से और डीलर्स से कितने अच्छे कनेक्शन हैं।
इस चैट में पार्टी की प्लानिंग और कितने ड्रग्स लेने हैं इस बारे में भी बात चल रही है। हालांकि इससे पहले निजी चैनलों को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स नहीं लिए और इसके लिए वो किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।
पहली चैट में सिद्धार्थ और आयुष के बीच लंबी बात चली थी। उसके बाद रिया ने कहा कि सुश के लिए डूबी भेजो। (यह एक तरह की सिगरेट, गांजा है) जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि मिरांड यहां पर है।
इस चैट में एक सदस्य ने लिखा है कि वाटरस्टोन की जिस दिन बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है। इनके बाद रिया ने कहा की लिफ्ट का दरवाजा लॉक कर देना।
वहीं दूसरी चैट सामने आती है जिसमें स्टफ के बारे में बात चल रही है। साथ ही एक और शख्स (अशोक) का नाम भी सामने आया है।
तीसरी तस्वीर में सैमुअल मिरांडा ड्रग्स की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।
इसके साथ ही सुशांत की बहन ने इन फोटो को ट्वीट किया है
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376422100676608?s=19