India Rise Special

Republic Day : गणतंत्र दिवस पर अलर्ट मोड में आई बिहार पुलिस, आतंकी और असामाजिक तत्वों रखेगी पैनी नजर

दरभंगा : 26 जनवरी के मौके पर बिहार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी हैं। इस दौरान आतंकवादी, उग्रवादी एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर पुलिस विभाग पैनी नजर रखे हुए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड, सिनेमा हॉल, प्रमुख पार्क सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षण और अनुमण्डल पुलिस अधिकारी कम से कम दो अभियान चलाकर असमाजिक तत्वों, वारंटियों की गिरफ्तारी करें।

गणतन्त्र दिवस को लेकर ख़ास तैयारियां की जा रही है। विधि-व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डीएम राजीव रोशन और एसएसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया है कि, ” मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 26 जनवरी को 9ः05 बजे सुबह झंडा फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में बीएमपी 13/डीएपी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी (बालक सीनियर) एवं एन.सी.सी (बालिका)/स्काउट (बालक/बालिका) तथा फायर ब्रिगेड परेड में शामिल होंगे। ”

जानिए जिलें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल 

दरभंगा जिले में कई जगह सरकारी स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन 26 जनवरी के मौके पर किया जाएगा। मुख्य समारोह के बाद 10 बजे आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमण्डल में तिरंगा फहराया जाएगा।  10ः15 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र कार्यालय में, 10ः25 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय में, 10ः35 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, 10ः45 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त कार्यालय में, 10ः55 बजे पूर्वाह्न अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय में, 11ः05 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद और 11ः30 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन में झंडावंदन कार्यक्रम होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: