Realme M1 Sonic Electric Toothbrush लॉन्च, जानें क्या है खास

इस ब्रश में हाई- फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसिल साथ ही 4 डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे।पूरा ब्रश मेटल फ्री है। इससे मुहं के अंदर किसी भी तरह का खतरा होने का डर नहीं है। इसकी सेल 10 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Realme ने भारतीय बाजार में Realme M1 Sonic Electric Toothbrush लॉन्च कर दिया है। इस ब्रश में हाई- फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसिल साथ ही इसमें 4 डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 90 दिन तक का होगा।
Realme M1 सोनिक टूथब्रश की कीमत
इस टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए होगी। इसकी सेल 10 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह ब्रश ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। Realme M1 Sonic Electric Toothbrush टूथब्रश को Flipkart या Realme की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Realme M1 सोनिक टूथब्रश के फीचर
● इस ब्रश में हाई- फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसिल साथ ही 4 डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। यह इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश 1 मिनट में 34 हजार बार वाइब्रेट करता है। जिससे दांतों की सफाई बेहतर हो सके। यह ब्रश 10 डिग्री तक स्विंग हो सकता है।
● कंपनी का कहना है कि यह 99.9 % तक बैक्टीरिया खत्म करने में मददगार है। इसका ब्रश ब्लू इंटीकेटर के साथ आता है। ब्रश के हेड का कलर हल्का होने पर इनके चेंज करें। ब्रश का हेड 3.5mm पतला है। पूरा ब्रश मेटल फ्री है। इससे मुहं के अंदर किसी भी तरह का खतरा होने का डर नहीं है।
● टूथब्रश में 800mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इससे बाद इसकी चार्जिंग 90 दिन तक रहेगी। अगर आप इसे 5 मिनट चार्ज करते हैं तो आप 2 दिनों तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
● यह टूथब्रश कॉम्पैक्ट डिजाइन का है इसे यूज करने पर इसमें से 60dB से भी कम आवाज आती है।