Sports

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को झटका, 2 खिलाड़ी सीरीज से बाहर

बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है और उनका मानना है कि रोहित की चोट पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश (bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया 9 team india) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय टीम को एक के बाद एक लगातार झटके मिल रहे हैं। दोनों देशों के बीच 22 दिसंबर से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम को एक और झटका लगा है टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच भी नहीं खेलेंगे वही टीम के बॉलर नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते हैं बाहर हो गए हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा अपनी चोट से उबर रहे हैं उस शुरुआत में उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए हरी झंडी मिल गई थी लेकिन बाद में जानकारी सामने आए उनके अंगूठे की चोट पूरी तरह से सही नहीं हुई है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान रोहित के अंगूठे में गेंद लग गई थी उनके हाथ में टांके आए थे अभी भी रोहित को अंगूठे में जकड़न महसूस हो रही है जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे।

गोरखपुर: CM योगी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी फरियाद

रोहित शर्मा भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है और उनका मानना है कि रोहित की चोट पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए इससे पहले कि भारतीय कप्तान पूरे दमखम के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकें।

गौरतलब है कि आगामी फरवरी माह से भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसी में फिजियो नहीं चाहते कि रोहित की मैदान में वापसी को लेकर जल्दबाजी दिखाई जाए। इससे पहले विश्वकप से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर खामियाजा भुगत चुके हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: