India Rise Special
राजस्थान पुलिस ने जब्त की 109 कार्टन अवैध शराब, दो तस्करों की हुई गिरफ्तारी
राजस्थान । राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को बिना नम्बर के स्कॉर्पियो गाड़ी और शराब के 109 कार्टन जब्त किए हैं। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “नाकाबंदी के दौरान कानोड़ की तरफ से आ रही एक बिना नंबर स्कॉर्पियो को रोकने पर उसका चालक नाकाबंदी तोड़ कर गाड़ी भगाने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान रेतीले धोरों में स्कार्पियो फंस जाने से उसमें सवार दो व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। रेतीले धोरों में करीब 5-6 किलोमीटर पीछा कर टीम ने दोनों तस्कर हनुमान राम व श्रवण कुमार को दबोच लिया।”