TrendingUttar Pradesh

UP के 61 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बिजली और ओले गिरने की चेतावनी

प्रदेश के 38 जिलों में येलो और 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के 61 जनपदों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट है। 23 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि बिजली की गरज-चमक के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। प्रदेश में तीन मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे या सामान्य रहने के आसार हैं।

मंगलवार को गाजियाबाद में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। भोपुरा बॉर्डर, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और हिंडन एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। लोनी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी पति सत्यपाल प्रधान ने गंदे पानी में चलकर विरोध जताया है। वहीं, सहारनपुर में बारिश से एक मकान की कच्ची छत ढह गई। इसमें दंपती और तीन बच्चे दब गए। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुज्जफरनगर, रामपुर, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, संभल और बदायूं।

इन जिलों में येलो अलर्ट

शामली, गाजीपुर, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर नगर, औरैया, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, अयोध्या, कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ, जौनपुर, बलिया, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी और हमीरपुर।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: