India Rise Special

राजस्थान: सरदारशहर उपचुनाव में हुई ‘बुलडोजर’ की एंट्री, RLP ने थामा स्टेयरिंग

बुलडोजर बाबा की पहचान राजस्थान में भी देखने को मिल रही है

सरदारशहर विधानसभा सीट में आगामी 5 दिसंबर को चुनाव होना

आरएलपी बुलडोजर लेकर कूदी चुनाव समर में

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुलडोजर लेकर जनसंपर्क करने पहुंचे

जयपुर: राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बुलडोजर की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर सरदारशहर विधानसभा सीट में भी बुलडोजर के एंट्री हो गई है। सरदारशहर विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में आरएलपी बुलडोजर लेकर चुनावी समर में कूद पड़ी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र बुलडोजर लेकर जनसंपर्क करने पहुंचे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं और असामाजिक तत्वों के घर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही करने के बाद योगी आदित्यनाथ की पहचान बुलडोजर बाबा की बन गई है वहीं अब बुलडोजर बाबा की पहचान राजस्थान में भी देखने को मिल रही है। बता दें कि जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट में आगामी 5 दिसंबर को चुनाव होना है।

करोड़ों के मालिक हैं दिनेश लाल निरहुआ, हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में है शामिल हुआ नाम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। यहां 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे। इसी पर बीजेपी ने जहां अशोक ऊंचा को प्रत्याशी बनाया वहीं कांग्रेस ने दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में लालचंद मोड को प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

प्रचार के लिए नए तरीके अपना रहे हैं बेनीवाल

बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद मुंड को जिताने के लिए खुद पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धुआंधार प्रचार करने में डटे हुए। दिन रात वाला लगातार जनसंपर्क और चुनावी सभाएं कर अपने उम्मीदवार को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वाहनों के अनूठे प्रयोग कर रहे हैं कभी वह ट्रैक्टर चला कर किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने की बात करते हैं तो कभी ऊंट और घोड़े पर बिठा कर उनका स्वागत कर रहे हैं ताकि देसी अंदाज की बदौलत ग्रामीण जनता के बीच जगह बनाई जा सके

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: