India Rise Special

पंजाब: नवविवाहिता संग जेलों में समय बिता सकेंगे कैदी, रखना होगा इन बातों का ध्यान…

गोइंदवाल साहिब, बठिंडा जेल में ही नवविवाहित मुलाकात की अनुमति दी गई है। विभाग ने आशा प्रकट की है कि कैदियों के

उक्त सुविधा आरंभ करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया

यह सुविधा लुधियाना की सेंट्रल जेल व ब्रोस्टल जेल में नहीं  

चंडीगढ़: पंजाब की भगवत मान(maan) सरकार ने कैदियों9kaidiyon) को बड़ा तोहफा दिया है | बता दें कि जेल (jail)में बंद नव विवाहित जोड़ों को जेल में रहने के लिए खास सुविधा देने जा रही है| पंजाब जेल विभाग के अधिकारी अनुसार जेल कैदी अपनी नवविवाहित पत्नी संग समय बिता सकेंगे। उक्त सुविधा आरंभ करने वाला पंजाब (punjab)देश का पहला राज्य बन गया है।

बताया गया है कि नई जिला जेल नाभा, गोइंदवाल साहिब, बठिंडा जेल में ही नवविवाहित मुलाकात की अनुमति दी गई है। विभाग ने आशा प्रकट की है कि कैदियों के विवाहित बंधन मजबूत होने के साथ इनका अच्छा आचरण भी सुनिश्चित होगा। 3 महीने में एक बार इस मुलाकात की इजाजत होगी। जेल में आने वाले पति या पत्नी को शादी का प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिखाना अवश्य होगा ताकि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित ना हो। सूत्रों के अनुसार यह सुविधा लुधियाना की सेंट्रल जेल व ब्रोस्टल जेल में नहीं शुरू हुई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: